Friday, May 15, 2020

What is computer, work & uses || कंप्यूटर क्या है , कार्य और उपयोग हिंदी में - Kids Knowledge

कंप्यूटर क्या है (what is computer System)

सामान्य बोलचाल की भाषा में हम कंप्यूटर को एक मशीन कह सकते है जो बहुत से कामो को आसानी से और सरल तरीके से करने में सक्षम है | कंप्यूटर किसी भी काम को आसानी से और उसकी पुनरावृति भी तेजी से करने में सक्षम है , और वो हमारे इनपुट के हिसाब से आउटपुट देने में समर्थ है | जिस काम को मनुष्य कई दिनों में पूरा करता है वो कंप्यूटर कुछ हे सेकंड में कर देता है और इसकी यही खूबी इसे बेहतर बनती है | 

आज के आधुनिक समाज में कंप्यूटर की लोकप्रियता है वो बहुत बढ़ी है और बहुत तेजी से | कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दो भाग होते हैं | हार्डवेयर हम मॉनिटर , सीपीयू , माउस , प्रिंटर , कीबोर्ड को कहते हैं और जो सॉफ्टवेयर होता है उसमे तरह तरह के प्रोग्राम होते हैं जो आदेश और स्थिति के अनुसार काम करते है |  सॉफ्टवेयर में निर्देश लिखे होते है जो उपयोगकर्ता के इनपुट क आधार पर आउटपुट देते हैं | 

So in English, we can say a computer is a combination of hardware and software that perform certain tasks based on user input and setting. A computer is a machine that makes our work so much easier and faster and the same work it can finish in a couple of seconds which normally humans take days. There have been many generations of the computer, the first computer was invented by 

Charles Babbage, who was an English mechanical engineer, originates from the concept of a programmable computer. He is also considered as "father of the computer", he conceptualized and invented the first mechanical computer around 1870-90. After that, so many improvements and enhancement happened, new parts were added, the first computer size was also so big so it's size also reduced and time to time new technology come that make computer nowadays very handy and fast.

कंप्यूटर क्या है  What is computer and how it works

Now there are some section for kids for better knowledge of computer

  • What  is  computer System | कंप्यूटर सिस्टम क्या है ?
  • What is computer science (कंप्यूटर साइंस क्या है )?
  • How many types of computers? (कंप्यूटर के प्रकार )
  • Works of the computer system (कंप्यूटर के १० काम )

What  is  computer System | कंप्यूटर सिस्टम क्या है ?

The computer system is the combination of different parts of the computer that make it's functioning.
As we have read above all about the computer. CPU, Mouse, Keyboard and monitor these are the integrated parts of the computer and make its computer system. Calculating things faster and reliable
are the main uses of computers.

ये भी पढ़ें -

 कंप्यूटर सिस्टम जो है एक यूनिट है जिसमे बहुत सारे भाग होतें हैं |  जैसे की सीपीयू , यूपीएस , माउस , कीबोर्ड और मॉनिटर , तो ये सभी चीजे मिलकर कंप्यूटर को एक सिस्टम बनती है जो हमारे काम को करने में सहायता प्रदान करती हैं | 

A computer is a form of machine that calculate things faster than human.

What is computer science (कंप्यूटर साइंस क्या है )?

कंप्यूटर साइंस विज्ञान के एक शाखा है जहाँ कंप्यूटर के बारे में बहुत गहराई से पढ़ाया जाता है और उसे अच्छे से समझाया जाता है , और इतना नॉलेज दिया जात्ता हैं की हम खुद अपना कंप्यूटर बना सकते हैं हमें बस सभी भागों को सही से जोड़ना होगा , इसके साथ साथ हमें कंप्यूटर को ठीक करना और उसे यूज कर हम कैसे टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल कर सकते हैं आजकल का युग कंप्यूटर  का युग है | कंप्यूटर हमारे कामो को स्वचालित भी बना देता है हमें बस उसे इनपुटडिवाइस के द्वारा निर्देश देने होंगे | 

कंप्यूटर साइंस में कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर ऑफ़ कंप्यूटर की भाषा भी सिखाई जाती है जी सिर्फ कंप्यूटर को हे समझ आती है  और उसके आधार पर वो निर्णय लेता है | 

So computer science is the branch of science where we get to know deep about the computer, how the computer works, how it is assembled, and how to troubleshoot the computer. What are its application and functions? Even we can program the computer and getting things for us accordingly. 

In this we get to know how computer follows the instruction, what are the computer language. how he understands language and how we can use language to get work from a computer.

How many types of computers? (कंप्यूटर के प्रकार )

आजकल कई तरह के कंप्यूटर बाजार में उपलब्ध हैं आप अपनी जरुरत के हिसाब से इसका चुनाव कर सकते हैं | 
अगर आप घर में बच्चो क लिए कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको आराम से १०००० से १५०००  कंप्यूटर मिल जायेगा | अगर आप प्रॉफेशनल हैं तो आपको अपनी जरुरत के हिसाब से कंप्यूटर लेना चाहिए , इसके लिए आप दुकान वाले को अपनी जरुरत बता सकते हैं | 

In today's work, things are changing very fast technology changing and new technology are coming. Daily we know much news about new technology and trending technology. Nows a days computer use everywhere in every field whether its defense, security, or new invention everywhere it's there.

There are different kinds of computers, just like we buy phones according to requirements the same thing here, first, we have to analyze our requirements and then select our computer. For children under the 12th standard, they can buy a computer in India from around 15000 to 20000.

Top 10 works of the computer system (कंप्यूटर के १० काम )

कंप्यूटर एक बहुत हे उपयोगी उपकरण बन चूका है जो सभी कामो को जल्दी से करने में सक्षम है |  कंप्यूटर के  कुछ जरुरी उपयोग | 

In today's era computers become an essential part of our life and it is used widely everywhere mostly in all fields.

One general knowledge thing great chess player Garry Kasparov He was the world champion of chess was lose the match with IBM supercomputer Deep Blue.

शतरंज के चैंपियन एक सुपर कंप्यूटर से हर गए थे  जो  आईबीएम ने बनाया था , उसका नाम डीप ब्लू था | ये भी एक बड़ी बात है कंप्यूटर की | वह स्वचालित है और आजकल तो कंप्यूटर खुद से  भी सिख लेते हैं उन्हें उस टाइप से बनाया गया है.
  1. (Calculation) गणना में 
  2. (Software development) सॉफ्टवेयर और तरह तरह की एप्लीकेशन और वेबसाइट बनाने में 
  3. (IT Industry) सुचना टेक्नोलॉजी में 
  4.  (Medical field) स्वास्थ्य विभाग में 
  5. (War Zone) लड़ाई के क्षेत्र में 
  6. (Space Program and research) अंतरिक्ष विज्ञान में 
  7. (In education word) पढाई के क्षेत्र में 
  8.  (In defense field) सुरक्षा के क्षेत्र में 
  9. (Entertainment industry) मनोरंजन के क्षेत्र में 
  10. (Research and development) शोध  क्षेत्र में 
Friends,
If you like this information then please let us know in the comment box, also share this info to your friends too by pressing the share buttons below. Also if you want any information about anything then let us know.

thanks,

दोस्तों, 
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट में बताये और अगर आप किसी और विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमें बताये हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे । आप  ये जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें है. नीचे शेयर की बटन को दबाएं । ताकि उनको भी इस बारे में पता चले ।

धन्यवाद 

Lorem ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.

This Is The Oldest Page
Comments


EmoticonEmoticon