Saturday, June 20, 2020

क्वार्ट्ज़ क्या है? इसके उपयोग और महत्त्व - What is Quartz ?

क्वार्ट्ज़ क्या है? - What is Quartz ?

क्वार्ट्ज़ (Quartz ) प्रकृति से सबसे अधिक मात्रा में मिलने वाला खनिज पदार्थ है। अधिकतर चट्टाने इसी से बनी होती है। यह शुद्ध कायंतरित और तलहटी चट्टानों का मुख्य हिस्सा है। यह वास्तव में सिलिकॉन और ऑक्सीजन का विशेष योगिक है। 

शुद्ध कोर्स में सिलिका और सिलीकान डाइऑक्साइड होते हैं। क्वार्ट्ज़ देखने में काँच की तरह परभासी होता है और यह बिल्कुल काँच जैसा लगता है और काँच की भांति ही भुरभुरा होता है लेकिन यह सख्त होता है और इसके पिघलने का तापमान भी काँच से बहुत अधिक होता है। 

इसे काँच की तरह पिघलाकर नालियां और अन्य उपयोगी सामान बनाए जाते हैं। इन्हें चौकोर टुकड़ों में ढाला जा सकता है। ऑक्सीजन और हाइड्रोजन की लपटों के द्वारा इसे विभिन्न रूपों में ढाला जा सकता है । क्वार्ट्ज आर्थिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण पदार्थ है। 

क्वार्ट्ज़ क्या है? इसके उपयोग और महत्त्व - What is Quartz ?

क्वार्ट्ज़ के रूप  - Quartz different forms 

इसकी बहुत सी किस्में बहुमूल्य पत्थरों के रूप में आभूषणों में प्रयोग की जाती हैं। एमेथिस्ट, सिटिरिन, नीला क्वार्ट्ज़ और धुए के रंग का क्वार्ट्ज़ आमतौर पर आभूषणों में प्रयोग किया जाता है। 

क्वार्ट्ज़ के उपयोग - Quartz uses 


इन सभी रंगों के क्वार्ट्ज से आभूषण बनाए जाते हैं। बलुआ पत्थर, जिसमे प्रचुर मात्रा में क्वार्ट्ज होता है भवन निर्माण के लिए बहुत ही उपयोगी है। क्वार्ट्ज वाली बालू को काँच और और पोर्सलीन के निर्माण में भी प्रयोग में लाते हैं। 

रेगमार्क और घिसाई में काम आने वाले पत्थरों के निर्माण में भी क्वार्ट्ज का प्रयोग होता है इससे पराबेंगनी प्रकाश के लिए लेंस भी बनाए जाते हैं। क्वार्ट्ज से बानी नलिकाएं तथा दूसरे उपकरण प्रयोगशाला में काम आते हैं। 

क्वार्ट्ज से बने तंतु अत्यंत संवेदी तुलओं में काम आते हैं। क्वार्ट्ज एक पीजोइलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक पदार्थ है। पीजोइलेक्ट्रिक पदार्थ वे पदार्थ होते हैं जिन पर दाब लगाने से विद्युत विभव पैदा हो जाता है और विद्युत विभव लगाने से क्वार्ट्ज में प्रसार और सिकुड़ाव अर्थात कंपन पैदा हो जाती है। 

 इसके गुण के आधार पर क्वार्ट्ज द्वारा विद्युत संदेशों को ध्वनि तरंगों में और ध्वनि को विद्युत कम्पनों में बदला जा सकता है क्वार्ट्ज का पीजोइलेक्ट्रिक गुण टेलीविजन, रडार तथा दीवार की घड़ियों के लिए, यह ओसिलेटर (Oscillator ) बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ है। 

क्वार्ट्ज मणिभों से बनी घड़ियां बहुत ही सही समय प्रदर्शित करती हैं। क्वार्ट्ज के प्रकृति में मिलने वाले मणिभ मुख्य रूप से ब्राजील में मिलते हैं। क्वार्ट्ज को कृत्रिम रूप से भी बनाया जा सकता है

Friends,
If you like this information then please let us know in the comment box, also share this info to your friends too by pressing the share buttons below. Also if you want any information about anything then let us know.

thanks,

दोस्तों, 
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट में बताये और अगर आप किसी और विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमें बताये हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे । आप  ये जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें है. नीचे शेयर की बटन को दबाएं । ताकि उनको भी इस बारे में पता चले ।

धन्यवाद 

Lorem ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.

Comments


EmoticonEmoticon