मंगल ग्रह लाल क्यों दिखाई देता है ? Why planet mars looks red?
प्यारे दोस्तों आज हम बात करेंगे मंगल ग्रह के बारे में, मंगल ग्रह हमें लाल क्यों दिखाई देता है उसका रंग लाल क्यों है? अक्सर हमारे दिमाग में यह सवाल उठते रहते हैं कि किसी का है किसी गृह का रंग लाल , भूरा , नीला , पीला या किसी और रंग का क्यों होता है ?
आइए हम जानते हैं ।
जैसा की हम लोग जानते है कि हमारे सौरमंडल में नौ ग्रह हैं - बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण और यम।
यद्यपि यम (प्लूटो ) को अब ग्रह नहीं माना जाता, इसे सितंबर 2006 से बौने ग्रह का नाम दिया गया । यदि सूर्य से दूरी की बात करें तो मंगल चौथा ग्रह है । यह पार्थिव ग्रहों में ब्रहातम है, और इसे अक्सर लाल ग्रह कहा जाता है। तुम इसका कारण जानते हो क्या?
Facts About mars planet
जैसा हम जानते हैं कि मंगल ग्रह सूर्य के सबसे नज़दीक ग्रह है। यह सूर्य के साथ ही उदय और अस्त होता है। इसीलिए हम उसे सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद भी देख सकते हैं । इसी तरह शुक्र को या तो सूर्योदय से पहले और कई बार सूर्यास्त के बाद ही देख सकते हैं। परंतु मंगल को हर एक वर्ष के बाद स्पष्ट रूप से 1 या 2 महीने के लिए देखा जा सकता है।
समस्त ग्रहों में केवल मंगल ही चमक के कारण शुक्र के बराबर समझा जाता है। वह अपने लालिमा युक्त पीले रंग की वजह से अभूतपूर्व भी है
मंगल का अध्ययन करने के लिए अनेक अंतरिक्ष यान वहां भेजे गए। इन अंतरिक्ष यानों ने हमें उसके बारे में कई मूल्यवान तथ्य प्रदान किये हैं ।
ये भी पढ़ें - चन्द्रमा के सागर क्या हैं ? क्या चाँद पर सागर हैं ?
मगर की धरती पर 1976 में अंतरिक्ष यान बिकींग -1 और 2 ने कदम रखा जो अमेरिका द्वारा भेजे गए थे । उन्होंने मंगल के वायुमंडल में 1 से 2% ऑर्गन, 2 से 3% नाइट्रोजन, 95% कार्बन डाइऑक्साइड और प्रतिशत ऑक्सीजन को पाया ।
मंगल की सतह चमकदार व अंधेरे से क्षेत्रों से बनी है। मंगल की धरती लालिमायुक्त व पीतवर्ण पाई गई है । जिसकी वजह से इस ग्रह को खास रंग मिलता है । ये क्षेत्र जंग लगे लोहे की तरह लगते हैं और लाल एवं भूरी भूमि की तरह लगते हैं।
Why mars planet looks red?
मंगल पर हवा बहुत तेज गति से चलती है प्रति घंटा 400 किलोमीटर । और मंगल के स्थानों में भारी तूफान पैदा करती है।
इन तूफानों से वायुमंडल में लाल रेत छा जाती है। चूँकि मंगल का गुरुत्वाकर्षण खिंचाव कमजोर है इसलिए धूल के कण सप्ताहों तक वायुमंडल में बने रहते हैं।
इसीलिए मंगल अपनी लाल धूल भरी सतह और वायुमंडल में धूल के कणों के कारण हमें लालिमा युक्त नारंगी रंग का लगता है
पराबेंगनी किरणे क्या हैं ? इसके लाभ और हानि तथा उपयोग ?
Why mars planet is red in color?
Let's know about this.
As we all know that there are 9 planets in our solar system - Mercury, Venus, Earth, Mars, Jupiter, Saturn, Uranus, Neptune, and pluto.
Although Pluto is not considered a planet after 2006, it's called a small planet. If we talk about mars than it is in 4th place from the sun.
It's red in color from other planets which is near to the sun.
Do you know the reason for that.?
As we know Mars is the nearest planet to the sun, it rises up and sets down with the sun, so we can see this before or after sunset. Due to its brightness mars is considered as brighter as Venus planet. For the study of planet mars, many spacecraft and rocket sent to the mars and scientists
got to know many new things from these operations.
On mars, there are 1-2% argon gas, 2-3% nitrogen, and 95% Co2 and oxygen.
Why planet march is red
After studying it is been found that due to heavy storm around 400Km/h.
Sand spread all around the planet and due to less gravitational force,
these sand particles remain in the atmosphere for a long time due to this when lighting
fall on those particle color of the moon looks orange or red color.
Friends,If you like this information then please let us know in the comment box, also share this info to your friends too by pressing the share buttons below. Also if you want any information about anything then let us know.thanks,दोस्तों,अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो हमें कमेंट में बताये और अगर आप किसी और विषय में जानकारी चाहते हैं तो हमें बताये हम आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे । आप ये जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें है. नीचे शेयर की बटन को दबाएं । ताकि उनको भी इस बारे में पता चले ।धन्यवाद